राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई 2025 को राजस्थान के बीकानेर जिले के ऐतिहासिक दौरे पर रहेंगे। अपने कार्यक्रम की शुरुआत वह देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन से करेंगे, जिसके बाद वे 14.18 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर से मुंबई के लिए शुरू होने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके पश्चात पीएम मोदी पलाना में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे 26,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 25 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। यह दौरा राजस्थान और भारत के लिए आर्थिक, सामाजिक और अधोसंरचना विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम मोदी 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन : पीएम मोदी 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन स्टेशनों की डिज़ाइन में स्थानीय संस्कृति और आधुनिकता का संयोजन होगा। जैसे—देशनोक स्टेशन में करणी माता मंदिर की वास्तुकला, थावे (बिहार) स्टेशन में मधुबनी कला, और डाकोर (गुजरात) में रणछोड़राय जी की झलक। इसके साथ ही पीएम मोदी चूरू-सादुलपुर रेलखंड की आधारशिला रखेंगे और 5 अन्य रूटों का विद्युतीकरण करेंगे। यह रेलवे के 100% इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में एक बड़ा कदम है। सड़क और सीमा सुरक्षा: पीएम मोदी 4,850 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 7 प्रमुख सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इनमें कई भारत-पाक सीमा तक विस्तारित राजमार्ग शामिल हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा, तेजी से आवागमन, और सैन्य लॉजिस्टिक्स के लिए अत्यंत जरूरी हैं।
Read more 20th May 2025
राजस्थान न्यूज़: टोंक के बहुचर्चित थप्पड़ कांड में जेल में बंद निर्दलीय नेता नरेश मीणा की मंगलवार को एससी-एसटी कोर्ट, टोंक में पेशी हुई। इस दौरान एफआईआर संख्या 166/24 में पहले ही सुनवाई पूरी हो चुकी है, जबकि एफआईआर संख्या 167/24 में आज चार्ज बहस (चार्ज फ्रेमिंग पर दलीलें) सुनी गईं। कोर्ट ने इस बहस के बाद 30 मई को फैसला सुनाने की तारीख तय की है। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुनवाई के बाद नरेश मीणा को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच वापस बूंदी जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि नरेश मीणा पर एक सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ मारने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और SC/ST एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट में हर पेशी पर भारी पुलिस बल तैनात किया जाता है।
Read more 20th May 2025
राजस्थान न्यूज़: त्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपनगर स्थित धुलखेड़ा गांव में दूषित पेयजल आपूर्ति के चलते उल्टी-दस्त (डायरिया) का प्रकोप फैल गया है। घटना में अब तक 55 ग्रामीण बीमार हो चुके हैं, जिनमें से 31 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 2 की हालत गंभीर होने पर उन्हें चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से एक बुजुर्ग शंकरलाल धाकड़ (75) की इलाज के दौरान मौत हो गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि पेयजल पाइपलाइन गांव की नालियों से होकर गुज़र रही थी, जिससे गंदा पानी सप्लाई में मिल गया। जलदाय विभाग (PHED) की ओर से हुई जांच में पुष्टि हुई कि नाले के पास से जा रही पाइपलाइन में लीकेज के कारण पानी दूषित हुआ। विभाग ने फिलहाल टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति शुरू कर दी है और स्थायी समाधान के लिए 300 मीटर नई पाइपलाइन डालने की योजना बनाई गई है। चिकित्सा विभाग की टीम ने प्रभावित इलाके में घर-घर जाकर सर्वे किया और सामान्य लक्षण वाले रोगियों को घर पर दवा देकर इलाज किया, जबकि गंभीर रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वर्तमान में 11 मरीजों का उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले गोपीलाल धाकड़ की भी मौत हुई थी, जिसे लेकर ग्रामीणों और चिकित्सा विभाग की राय अलग-अलग है। ग्रामीण इसे इसी बीमारी से जुड़ी मौत मान रहे हैं, जबकि विभागीय पुष्टि अभी लंबित है।
Read more 20th May 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को संसदीय समिति को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने इस दौरान परमाणु हमले का कोई संकेत नहीं दिया, और भारत-पाकिस्तान के बीच पारंपरिक रूप से ही संघर्ष होता रहा है। न्यूज़ एजेंसी PTI के अनुसार, मिसरी ने बताया कि सैन्य कार्रवाई को रोकने का फैसला दोनों देशों द्वारा सहमति से लिया गया था। विपक्षी सदस्यों ने इस पर सवाल उठाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने और उनके प्रशासन ने युद्ध रोकवाने में भूमिका निभाई। बैठक के दौरान कुछ सांसदों ने यह भी पूछा कि क्या पाकिस्तान ने ऑपरेशन के दौरान चीनी तकनीकी प्लेटफॉर्म का सहारा लिया? इस पर विदेश सचिव ने जवाब दिया—“यह मायने नहीं रखता, भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए।” इस उच्चस्तरीय ब्रीफिंग में टीएमसी, कांग्रेस, AIMIM और भाजपा के प्रमुख सांसदों ने भाग लिया। प्रमुख उपस्थित नेताओं में कांग्रेस के शशि थरूर, राजीव शुक्ला, दीपेंद्र हुड्डा, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी, और बीजेपी की अपराजिता सारंगी व अरुण गोविल शामिल रहे। केंद्र सरकार ने हाल ही में 59 सदस्यों वाले 7 डेलिगेशन (विदेश दौरे ग्रुप) की घोषणा की है, जिनमें 51 नेता और 8 राजनयिक शामिल हैं। इन डेलिगेशन में NDA के 31 और अन्य दलों के 20 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 3 कांग्रेस सांसद भी हैं। ये दल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों सहित कई वैश्विक मंचों पर ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखेंगे। गौरतलब है कि भारत ने 10 मई को 23 मिनट तक चले ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था और उसके बाद पाकिस्तानी एयरबेसों को निशाना बनाया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर 10 मई की शाम 5 बजे हुआ, जिसकी जानकारी डोनाल्ड ट्रम्प ने X (पूर्व ट्विटर) पर साझा की।
Read more 20th May 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: सोमवार को नई दिल्ली पूसा परिसर में कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्थानों के निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ।सम्मेलन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने सहभागिता की।सम्मेलन के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कृषि शिक्षा एवं कृषि विस्तार द्वारा खेती को कम लागत से अधिक लाभकारी बनाने, खाद्य सुरक्षा, किसानों की आय में वृद्धि, प्रति हेक्टेयर उत्पादकता, कृषि यंत्रीकरण, सौर ऊर्जा आधारित संरक्षण तकनीकों तथा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। अपने सम्बोधन में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में हमारे कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों की समृद्धि के लिए लगातार अनेको प्रयास किये जा रहे है। ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ जिसमें विज्ञान को किसान से जोड़ना हमारे अन्नदाताओं और देश के लिए एक क्रांतिकारी पहल है। जैविक खेती, नई तकनीकों के उपयोग और कृषि में अनुसंधान बेहद जरूरी है और भविष्य की सतत और समृद्ध कृषि के लिए आवश्यक आधार भी हैं। सम्बोधन के बाद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा अनुमोदित एक महत्वूर्ण पुस्तक 'खरीफ फसलों के लिए कृषि परामर्श' का भी विमोचन किया। साथ ही पूसा परिसर में पौधारोपण भी किया।
Read more 20th May 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved